एक बड़ी खुशखबरी बॉलीवुड की तरफ से !!! बॉलीवुड सच में आपके घर आ रहा हैं
Akshay Kumar ने Twitter पर एक वीडियो के माध्यम से अनाउंसमेंट किया है कि आज शाम 4:30 बजे वह Disney Hotstar VIP के माध्यम से कुछ नया लाने वाले हैं, इस कोरोना के समय में जहा लोग अपने इन बड़े स्टार्स की मूवीज को मिस कर रहे हैं।
वैसे ही ये सभी स्टार्स भी अपने अपने फैंस से मिलने के लिए बेक़रार हो रहे हैं, और वह बहुत ही रोमांचक होगा उस मौजूदा वीडियो में अक्षय कुमार ने अजय देवगन, आलिआ भट्ट, वरुण धवन, अभिषेक बच्चन को टैग भी किया हैं ।
उसमें उन्होंने अजय देवगन आलिया भट्ट वरुण धवन अभिषेक बच्चन इन सब को टैग करते हुए बताया है कि यह सब लोग भी हम सब से रूबरू होने के लिए आ रहे हैं तो आप सभी आज शाम 4:30 बजे ट्विटर पर ऑनलाइन आए और इस जरूरी जानकारी के बारे में जाने .